भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाय / अंशु हर्ष
Kavita Kosh से
चाय का नींबू वाला स्वाद
अक्सर मुझे माँ की याद दिलाता है
जब भी फोन पे आवाज़ बैठी हुई होती है
तुरंत कहती है
नींबू चाय पी ले
और में मुस्कुरा कर
बना कर पी लेती हूँ
अब तो मेरी ज़िंदगी की
हर सुबह का हिस्सा हो गयी है
नींबू की चाय
कड़क काली मिर्च
मीठा शहद
खट्टा नींबू
और थोड़ा सा नमक
ज़िन्दगी के अलग अलग स्वाद का अनुभव
जिसमे याद है एक फिक्र की
जिसमें ताकत है
ज़िन्दगी से रु ब रु हो कर
सामना करने की
बिल्कुल खट्टी मीठी
ज़िन्दगी के स्वाद सी
नींबू वाली चाय