भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चारागर हार गया हो जैसे / परवीन शाकिर
Kavita Kosh से
चारागर हार गया हो जैसे
अब तो मरना ही दवा हो जैसे
मुझसे बिछड़ा था वो पहले भी मगर
अब के ये ज़ख्म नया हो जैसे
मेरे माथे पे तेरे प्यार का हाथ
रूह पर दस्त ए सबा हो जैसे
यूँ बहुत हँस के मिला था लेकिन
दिल ही दिल में वो ख़फ़ा हो जैसे
सर छुपाएँ तो बदन खुलता है
ज़ीस्त मुफ़लिस की रिदा हो जैसे