भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाल-चलन छूछे हैं / एज़रा पाउंड / एम० एस० पटेल
Kavita Kosh से
चाल-चलन छूछे हैं
इस देश के चाल-चलन छूछे हैं
और फूल
उदासीन मन से झुकते हैं ।
इस देश के चाल-चलन छूछे हैं
जहाँ कभी
आईओन<ref>यूनानी सूर्य देवता अपोलो का पुत्र</ref> चहलक़दमी करता था
अब चहलक़दमी नहीं करता
अभी-अभी गए व्यक्ति की तरह लगता है ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : एम० एस० पटेल
शब्दार्थ
<references/>