भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाल हम सब से चल गया सूरज / शीन काफ़ निज़ाम
Kavita Kosh से
चाल हम सब से चल गया सूरज
कितना आगे निकल गया सूरज
जलते जलते पिघल भी सकता है
जब सुना तो दहल गया सूरज
रोज़ की तरह कल भी आऊंगा
आज भी सब को छल गया सूरज
सर छुपाने को जब जगह न मिली
कितने चेहरों में ढल गया सूरज
एक बदली जो पास से गुज़री
रंग कितने बदल गया सूरज
तह करो ख्वाब शब समेटो अब
फिर सफ़र पर निकल गया सूरज
डर गया शहर के मकानों से
वक़्त से पहले ढल गया सूरज