भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहता हूँ तुम्ही में खो जाना / ईश्वरदत्त अंजुम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
चाहता हूँ तुम्ही में खो जाना
जानो-दिल से तुम्हारा हो जाना

दिल गुनाहों से दाग़दार हुआ
सख़्त मुश्किल है दाग़ धो जाना

जिसको चाहा है टूट कर तुमने
उसकी राहों की गर्द हो जाना

ऐ मेरे आसुंओं क़सम हैं तुम्हें
दामने-दिल मिरा भिगो जाना

पाना चाहो जो गुहरे-नायाब
उसकी तुम जुस्तजू में खो जाना

चाहता है वो आहो-गिरियां हो
मेरी दिल की ज़मीं में बो जाना

जा रहे हैं जहां से हम बे-फ़ैज़
खुद को जाना न आप को जाना

उसका मिलना मुहाल था 'अंजुम'
उठ गये हम जहां से तो जाना