भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाहे अबकी बार / माधव कौशिक
Kavita Kosh से
चाहे अबकी बार लहू से ज़्यादा महंगा पानी है
हमने भी ज़िन्दा रहने की हर हालत में ठानी है ।
रोशन सड़कों का सन्नाटा चीख़-चीख़ कर कहता है
अंधी गलियों की सच्चाई तुमको बाहर लानी है ।
जान बूझकर अपने हाथों जिसे लगाकर भूल गए
जंगल की वह आग कभी तो अपने घर तक आनी है ।
संघर्षों की ऊबड़-खाबड़ धरती सिर्फ़ बहाना है
उसका कोई क्या कर लेगा जिसने ठोकर खानी है
सबके चेहरे, सबकी यादें, सबके नाम मिटाकर भी
मन में किसी अधूरेपन की तड़प शेष रह जानी है ।