भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिट्ठियाँ भिजवा रहा है गाँव / माहेश्वर तिवारी
Kavita Kosh से
चिट्ठियाँ भिजवा रहा है गाँव
अब घर लौट आओ ।
थरथराती गन्ध
पहले बौर की
कहने लगी है
याद माँ के हाथ
पहले कौर की
कहने लगी है
थक चुके होंगे सफ़र में पाँव
अब घर लौट आओ ।