भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़या की बोली लिखो / मोहन आलोक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिड़या की बोली लिखो
फूल का रंग लिखो
निःशब्द ।

कलम कोअ आंखों से पकड़ो
बनाओ
आकाश को कागज ।

नजर को तीर की तरह गड़ाओ
और बींध दो
बादलों के पीछे के
बादल
उन बादलों के भी
पार के बादल ।

चिड़या की बोली लिखो
फूल का रंग लिखो
निःशब्द ।

अनुवाद : नीरज दइया