भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिड़ियाँ -1 / नवनीत शर्मा
Kavita Kosh से
अब चावल के दाने चुनने
का मुहावरा नहीं
घर की दीवार में
माकूल रंग रचने की परिभाषा हैं।
जान गई है चिडि़यां
अब तीर रहते हैं चुप
भेदती जो पंख
वह मुस्कान होती है।