भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिड़िया आशियाना ढूँढ़ती है / मुन्नी गुप्ता
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
चिड़िया,
आशियाना ढूँढ़ती है
बालू की ढूह पर
रेत की भीत पर
चिड़िया आशियाना ढूँढ़ती है
समन्दर की लहरों पर
आसमाँ की आश्ना पर
चिड़िया आशियाना ढूँढ़ती है
बादलों के टुकड़ों पर
पिघलती हिम की परत पर
भूल बैठी है वह
आशियाने नहीं बना करते
समन्दर और आसमाँ के बीच ।