भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिड़िया और कवि / शैलेन्द्र चौहान
Kavita Kosh से
कविता में चिड़िया
चिड़िया की कविता
आजकल कविता फुदकती है
शिल्प के स्तर पर
रचनाकार चिंचियाता है चूँ-चूँ
कविता कुछ नहीं कहती
क्यों?
आदमी जुड़ता धरती से
धरती उगलती सोना
लोग चहलक़दमी करते हैं
भागमभाग जिं़दगी
आदमी जुड़ता आसमान में
गिर जाता खाई में
वह कुछ नही करता
जो करता है बेफ़िजूल
रोज़ रचता है नए-नए व्यूह
कुचलता इंसानियत को
रौंदता आदमी को
प्रश्न सहज है
जवाब उससे भी आसान
जब होतेहैं हम कवि
तब आदमी नहीं होते
जब करते हैं बात
कलुआ, रमुआ, सुखिया, होरी की
कोरी, चमार और अघोरी की
तब हम बहुत दूर होते हैं
उन स्थितियों, परिस्थितियों एवं
संस्थितियों से
और
जब हम बात करते हैं
चिड़िया की
तो नहीं होते
उतने सहज
उतने सरल
एवं स्वच्छंद।