भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़िया का घोंसला / अनुभूति गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नन्ही चिड़िया चीं-चीं करके,
माँ को पास बुलाती है।
भूख लगी, भूख लगी है,
बार-बार चिल्लाती है।
देख रही है नील गगन को,
शान्त कर रही भूखे मन कोे।
माँ चुग्गा इसको जब देती।
चीं-चीं करती ये खुश होती।।