Last modified on 17 जनवरी 2011, at 11:38

चिड़िया निहत्थी गा रही है / हेमन्त शेष

चिड़िया निहत्थी
गा रही है पेड़ पर
उसे वहाँ से साफ़ दिखलाई देता होगा
उस फौजी का बूट पेड़ तले लेट कर
जो जख़्म भरते ही आत्महत्या कर लेगा
अगली लड़ाई से पूर्व