भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिड़िया प्रेम में हीर होना चाहती है / मुन्नी गुप्ता
Kavita Kosh से
चिड़िया,
प्रेम में हीर होना चाहती है
दीवानगी में लैला
जुनूँ में सस्सी होना चाहती है
हौसले में साहिबा ।
चिड़िया प्रेम में हीर होना चाहती है
लेकिन समन्दर
प्रेम में
सिकन्दर होना चाहता है ।