Last modified on 27 मई 2011, at 22:17

चिड़िया / शेरजंग गर्ग

फुदक-फुदककर नाची चिड़िया,
चहल-पहल की चाची चिड़िया ।
लाई ख़बर सुबह की चिड़िया,
बात-बात में चहकी चिड़िया ।