Last modified on 21 जनवरी 2011, at 17:49

चित्त होते हारते चले जाते हैं / केदारनाथ अग्रवाल

चित्त होते
हारते चले जाते हैं-
एक-से-एक
पुरन्दर पहलवान,
अपने ही अखाड़े में
अपने नौसिखियों से,
अपने
दाँव-पेंच से
पछाड़े गए।

रचनाकाल: ०९-०२-१९९०