भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चित्र बनाते हुए / नरेश गुर्जर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चित्र बनाते हुए
जो कभी
चित्रकार की कूंची से
एक अकेला रंग
छिटक कर बह निकले
विषय की विपरीत दिशा में

तो समझना
वो कोई मिजाजी बच्चा है
या कैद से छूटी कोई कविता

या फिर
खुद की ओर लौटती हुई
कोई स्त्री