भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चित्र / बेई दाओ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: बेई दाओ  » चित्र

(तिनतियान के लिए)

सुबह उतरती है बिना बांह वाली पोशाक पहने
सेब पूरी पृथ्वी पर ठोकर खाए लुढ़के हुए हैं
मेरी बेटी एक चित्र बना रही है
कितना विस्तृत होता है पांच साल की उम्र का आकाश
तुम्हारे नाम में दो खिड़कियां हैं
एक खुलती है सूरज की तरफ़ उसमें घड़ी जैसी कोई सुई नहीं
दूसरी खुलती है तुम्हारे पिता की ओर
जो निर्वासन के दिनों में कांटेदार साही जैसे हो गए हैं
अपने साथ कुछ नासमझ-से अक्षर और
एक चमकीला लाल सेब लेकर
वह तुम्हारे चित्र से बाहर निकल गए हैं
पांच साल की उम्र का आकाश कितना विस्तृत होता है

  • तिनतियान : कवि ने अपनी बेटी का यह घरूनाम रखा था। चीनी भाषा में यह दो अक्षरों से लिखा जाता है और वे दोनों अक्षर अपनी आकृति में किसी खिड़की जैसे दिखते हैं। जब चीनी में चित्र शब्द लिखा जाता है, तो उसमें भी ये दोनों अक्षर आते हैं।


अंग्रेजी भाषा से रूपांतरण : गीत चतुर्वेदी