भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिथड़े / हरकीरत हकीर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितने ही टुकड़े हैं
कागचों के …
और कोई अधूरी सी नज़्म
जिस्म के अन्दर
कितनी ही कतरने हैं
अंगों की
किसी में सिंदूर है …
किसी में चूड़ियाँ
और किसी में बिछुए ….
इनका दाह संस्कार नहीं हुआ अभी
मर तो ये उसी दिन गए थे
जिस दिन तूने
इनकी जिल्त उतार
इन्हें चिथड़े -चिथड़े किया था ….