भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिरांती / रेखा चमोली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीन मकानों के बीच
आँगन के कोने में उगे
बूढ़े, सूखे, विशाल तुन के पेड़ को
काटने के लिए
ज़रूरत है
अनुभवी चिरांती की
उसकी कुशल अँगुलियाँ
मजबूत पकड़
पैनी नज़र
काट गिराएँगी सावधानी से पेड़
किसी दीवार, घर या लोगों को
बिना नुकसान पहुँचाए
और यह भी कि
कोई टूटन या दरार
पेड़ की कीमत कम न कर दे

आदमी भले ही विवश हो
मशीन की तरह काम करने को
मशीन होने को
पर आदमी की जगह
लगभग भर चुकी मशीने
कहीं-कहीं हार भी जाती हैं ।