भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिराग़ मांगते रहने का कुछ सबब भी नहीं / परवीन शाकिर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिराग़ मांगते रहने का कुछ सबब भी नहीं
अँधेरा कैसे बताएं कि अब तो शब् भी नहीं

जो मेरे शेर में मुझसे ज़यादा बोलता है
मैं उसकी बज़्म में इक हर्फ़ ए ज़ेर ए लब भी नहीं

और अब तो जिंदगी करने के सौ तरीके हैं
हम उसके हिज्र में तन्हा रहे थे जब भी नहीं

कमाल शख्स था जिसने मुझे तबाह किया
खिलाफ उसके ये दिल हो सका है अब भी नहीं

ये दुःख नहीं कि अंधेरों से सुलह की हमने
मलाल ये है कि अब सुबह की तलब भी नहीं