भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिल्ला जाड़ा / उषा यादव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ढम-ढम-ढम-ढम बजा नगाड़ा।
देखो आया चिल्ला जाड़ा।

थर-थर-थर-थर बाबा काँपें।
दादी बस अँगीठी तापें।

शीत लहर ने तंबू गाड़ा।
देखो आया चिल्ला जाड़ा।

कट-कट-कट-कट दाँत बज रहे।
स्वेटर-मफ़लर सभी सज रहे।

चालीस दिन इसका रजवाड़ा।
देखो आया चिल्ला जाड़ा।