भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चींटियाँ / नवल शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चींटियाँ बहुत पहले पहुँच जाती हैं
नष्ट होते हुए के पास
काम की तरह।

प्रेम,पुण्य, दान, घृणा
मृत्यु की तरह मुक्त समेटतीं
चलती हैं
इंतज़ार नहीं करतीं।