भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चींटियाँ / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
उन्हें
पसंद नहीं है
चींटियों का संगठन बनाना
उन्हें
कतई नापसंद है
कि चींटियाँ
करें राजनीति
और समाजी मुद्दों पर
अपनी राय दें
उनका मानना है
चींटियों का
जनम ही इसलिए होता है
कि वे रानी चींटी के अण्डे
और पूरे कुनबे के लिए
रसद ढोएँ
उन्हें
चींटियों के
प्र्तिवाद की भाषा तो
कतई कतई
नापसंद है
इसलिए जब कभी
उन्हें लगता है
चींटियाँ हो रही हैं
औकात से बाहर
वे उन्हें
कुचलने में लग जाते हैं।