भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चींटी और हाथी / अनुभूति गुप्ता
Kavita Kosh से
चींटी थी तनिक चतुर
हाथी था बहुत बहादुर
चींटी और हाथी ने
जमकर दौड़ लगाई
चींटी ने पेड़ों से होते हुए
मंजिल अपनी पाई
हाथी बेचारा हार गया
धम से बीच रास्ते पसार गया।