भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चीख़ उठता है शहर रात गए / विजय किशोर मानव
Kavita Kosh से
चीख़ उठता है शहर रात गए
ऐसे ढहते हैं कहर रात गए
आएगा क्या सुबह ख़बर बनकर
सोच के लगता है डर रात गए
ख़ून की इस नदी की आंख बचा
तट से मिलती है लहर रात गए
आंख खिड़की से लगी रहती है
घूमा करती है नज़र रात गए
दिन थकानों में डुबोया करते
नींद आती है मगर रात गए
टूटे सपनों में समाई यादें
काटने लगता है घर रात गए