Last modified on 21 जून 2020, at 02:00

चीड़ के पेड़ / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

सुबह-सुबह
चीड़ के पेड़
ताम्बई रंग के होते हैं ।

ऐसा ही देखा था उन्हें
कोई आधी सदी पहले
दो विश्वयुद्धों से पहले

अपनी नौजवान
आँखों से ।

1953

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य