भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुनौती / शकुन्त माथुर
Kavita Kosh से
दुनिया तेरी भी है
स्पेस, चाँद, सितारे बड़े-बड़े
सूरज, आकाशगंगाएँ
माना बहुत बड़ी हैं
माना बहुत बढ़िया हैं
किन्तु मैंने भी तो
ढेला फेंका है पानी में
कुछ समय जल को घेरा है
मैं पृथ्वी पर लेटी हूँ
मैंने कुछ पृथ्वी घेरी है
मैं कह सकती हूँ
इतना
ये सब
मेरा है
मेरा है।