भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुन्नू-मुन्नू / अली शेर अली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज पिताजी बकरी लाए,
संग में दो बच्चे भी आए।

‘चुन्नू-मुन्नू’ इनके नाम,
उछल-कूद है इनका काम।

‘मैं-मैं’ करते दोनों बच्चे,
कितने सुंदर कितने अच्छे।

माँ, ये भूखे रह न पाएँ,
चाहे हम भूखे रह जाएँ।

ये सब कुछ सह लेते हैं,
हम सब कुछ कह देते हैं।

इनकी माँ भी भोली है,
अब बाँधी तब खोली है।

‘मैं-मैं’ कर मिमियाती है,
बच्चे पास बुलाती है।