Last modified on 28 जुलाई 2017, at 14:09

चुन लेना या तज देना / राजेश शर्मा ‘बेक़दरा’

मै नहीं पहुँचूँगा
तुम तक
पहुचेंगे मेरे एहसास
कुछ शब्द बनकर...
और बिखर जाएंगे
तुम्हारे इर्दगिर्द
चुन लेना उनको
फ़ूल समझकर
या तज देना
काँटे समझकर