भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुपके से कहूँगा मैं वह सच्ची बात / ओसिप मंदेलश्ताम
Kavita Kosh से
चुपके से कहूँगा मैं वह सच्ची बात
चूँकि समय नहीं आया अभी उसे कहने का
बाद में मिलेगा बड़े अनुभव के साथ
वह खुला आकाश मन करे जहाँ रहने का
इस अस्थाई पापमोचक आकाश के नीचे
प्रायः हम सभी भूल जाते हैं यह बात
सुखद अम्बर वही जो जीवन को सींचे
जहाँ खुला घर हो, जिसमें रहें सब दिन-रात
9 मार्च 1937, वरोनिझ़