भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुपके से सब पर सरकती है / वाल्ट ह्विटमैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुपके से
सब पर सरकती है
सबमें से गुज़रती है,
प्रकृति में,
काल में,
आकाश में,

कोई जलयान जैसे
जल में चला जाता हो,
आत्मा की यात्रा है

नहीं केवल ज़िन्दगी के
मौत के भी
अनेक मौतों के भी
गीत मैं गाऊँगा

1871

अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह