Last modified on 11 फ़रवरी 2017, at 20:13

चुपके से सब पर सरकती है / वाल्ट ह्विटमैन

चुपके से
सब पर सरकती है
सबमें से गुज़रती है,
प्रकृति में,
काल में,
आकाश में,

कोई जलयान जैसे
जल में चला जाता हो,
आत्मा की यात्रा है

नहीं केवल ज़िन्दगी के
मौत के भी
अनेक मौतों के भी
गीत मैं गाऊँगा

1871

अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह