भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुपके से / अदिति वसुराय / लिपिका साहा
Kavita Kosh से
क्या लिखूँ चुपके से ?
या फिर रुठकर हर रोज़ मरती रहूँ
पुराने पोखर में ?
क्या कह दोगे तुम ?
तीर तुम्हारा निशाने पर नहीं बैठता, राजमार्ग पर जोकर नहीं
सुनसान पुस्तक-मेला
क्या है तुम लोगों के पास ?
मैं सदा से देवताओं की प्रिय सखी रही
पर हर रोज़ मैं फ़सल उगाने में
होती हूँ नाकामयाब ।
क्या है छिपा ?
जो शहनाई बजी थी — जल चुकी है ।
बनारसी साड़ी सड़ गई है कबकी ।
दूँ भी क्या मैं तुम्हें ?
परमेश्वर के गेह से ला पाई हूँ
यह मामूली जिस्म
ग्रहण करोगे ?
मूल बांगला से अनुवाद : लिपिका साहा