मैंने चुप्पियों और शब्दों के
कई कई रंग देखे हैं
कई कई परतों में खुलती
चुप्पियों और शब्दों के बीच
गुमनाम और खुले जंग देखे हैं
और देखी है मैंने चुप्पियों की जय
और शब्दों की पराजय भी
मैंने देखा है कोई बोलकर भी चुप रहा
और कोई चुप रहकर भी बोल गया
कोई बोलकर किसी के गुनाह पर
परदा डाल गया
और कोई चुप रह कर भी
बड़े बड़ों की खोल गया