भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुप्पी / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वर्षों बाद चुप्पी तोड़ी थी तुमने
तुम्हारे रुमाल की खुश्बू
किसी मजदूर के पसीने-सी बिखर रही थी फिजाँ में
शायद किसी रोते हुए बच्चे की
पोछा था तुमने आंसू
रात तुम्हें मुबारकबाद देने
चाँद-तारे आये थे धरती पर
मेरी गुफ्तगू हुई थी उनसे
हैरान थे सारे
पास एक नदी जो सूखी पड़ी थी
अचानक बाढ़ में मुझे बहा ले जा रही थी
शायद कहीं ग्लेशियर पिघला था
तुमने जब चुप्पी तोड़ी थी
बदल गयी थी दुनिया
ग्रह-नक्षत्र सारे !