भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुप-चाप / तुलसी रमण
Kavita Kosh से
आज तुम
खूब आईं....
कितना अच्छा लगता है
एक बहाने के पहिए पर बिना काम
किसी का आना
किना काम
किसी पहिए का पास जाना....
इसके सेवा ज़िंदगी की
कमाई भी क्या है
पल-पल घुलते रहना
एक दूसरे में
चुपचाप
चुपचाप