भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुप रहो या बोलो / प्रयाग शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुप रहो या बोलो

या तो चुप रहो
या बोलो
या तो बोलो
या चुप रहो.

बोलो तो इस तरह
कि भीतर की चुप्पियों
तक ले जाये
बोलना.

रहो चुप तो इस तरह
कि भीतर की चुप्पियाँ
गहरी,
अथाह, बोलें