भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुहिया रानी / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
बिल से निकली चुहिया रानी,
लगी चाल चलने मस्तानी|
बोली मैं हूँ घर की मुखिया,
दुनिया है मेरी दीवानी|
मेरी मर्जी से ही मिलता,
सबको घर का राशन पानी|
मुझसे आकर कोई न उलझे,
पहलवान है मेरी नानी|
तभी अचानक खिड़की में से,
आ धमकी बिल्ली महारानी|
डर के मारे बिल में घुस गई
वीर बहादुर चुहिया रानी|