Last modified on 14 जून 2018, at 02:29

चूँकि मैं एक अरब हूँ / फ़ौजी अल-असमार / अनिल जनविजय

मैं जेल में बैठा हूँ
इसका कारण है, श्रीमान्
कि मैं एक अरब हूँ

एक अरब
जिसने अपना जमीर बेचने से इनकार किया
और महोदय
जो हमेशा संघर्षरत रहा
आज़ादी के लिए

मैं एक अरब हूँ
जो अपनी जनता के कष्टों का
विरोध करता है
रखता है शान्ति की आशा

और जो विरोध करता है
दुनिया के किसी भी कोने में मौत का
आह्वान करता है बन्धुत्व का जीवन में
ख़ुद भ्रातृभाव रखता है

मैं जेल में बैठा हूँ इसीलिए
चूँकि मैं संघर्षरत हूँ और एक अरब हूँ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय