भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चूमकर मेरी हथेली / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत सुकोमल नहीं
खुरदुरी- सी हैं, हथेलियाँ मेरी;
स्पर्श का सुख हो, न हो;
किन्तु निष्ठा है इनमें।
रेखाएँ दिखती नहीं इनमें,
बहुत परिश्रम किया है इन्होंने;
क्योंकि संघर्ष अस्तित्व का था।
अब तुम चूम लो हाथ मेरे;
ऐसे, जैसे कोई सिद्धपुरुष या योगी
अभिमन्त्रित कर देता है-
एक काला धागा या भोजपत्र।
तुम भी चूमकर मेरी हथेली-
इस पर कुछ रेखाएँ बना दो।
कोई कुछ भी कहे, मत सुनना।
तुम मेरे लिए हठ करके;
यदि सिद्ध बन जाओ;
तो मेरा वचन है- मिथ्या न होगा।
हमारी विजयगाथा पीढ़ियाँ बाँचेंगी।