बिल्ली निकली 
थी सैर पर,
चूहे अपनी 
तू खैर कर। 
दौड़ी-दौड़ी
बिल्ली आयेगी,
तुम्हें पंजों में 
वह दबाकर 
ले जायेगी।
जल्दी से बिल में
तुम घुस जाओ,
बिल्ली से अपनी 
जान बचाओ।
बिल्ली निकली 
थी सैर पर,
चूहे अपनी 
तू खैर कर। 
दौड़ी-दौड़ी
बिल्ली आयेगी,
तुम्हें पंजों में 
वह दबाकर 
ले जायेगी।
जल्दी से बिल में
तुम घुस जाओ,
बिल्ली से अपनी 
जान बचाओ।