भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चेहरे नहीं बदले गये तो आइने बदले गये / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
चेहरे नहीं बदले गये तो आइने बदले गये
जब लोग बेढंगे चले तो रास्ते बदले गये।
धरती का वो भगवान है, जज भी है वो सबसे बड़ा
लेकिन चढ़ावे चढ़ गये तो फ़ैसले बदले गये।
जब भ्रष्ट बाबू की शिकायत आला अफसर से किया
उसको प्रमोशन दे के उस के ओहदे बदले गये।
खूनी बरी हो जायगा तो क्या गवाही, क्या सबूत
जब पोस्टमाटर्म की रिपोर्टें, असलहे बदले गये।
पहले भी करते थे ठगी, मंत्री बनें तो भी ठगें
ये सब पुराने माल हैं लेबल भले बदले गये।
जीते तो ये कुत्ते हुए हारे तो साधू हैं बने
सब दल सियासी एक हैं झंडे भले बदले गये।
ईमान का विच्छेद कर वो बोलता ई-मान अब
शब्दों के जंगल रह गये जब मायने बदले गये।