भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चेहरों में नज़र आएँ आँखों में उतर जाएँ / शाहीन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चेहरों में नज़र आएँ आँखों में उतर जाएँ
हम तुझ से जुदा हो कर हर सम्त बिखर जाएँ

दिन भर की मशक़्क़त से थक हार के घर जाएँ
और अपनी ही दस्तक की आवाज़ से डर जाएँ

अच्छा है कि हम अपने होने से मुकर जाएँ
या अपनी ख़बर दे कर चुपके से गुज़र जाएँ

जिस शहर भी हम जैसे बर्बाद-ए-नज़र जाएँ
औराक़ मुसव्विर के तस्वीर से भर जाएँ

उड़ते हुए पŸाों ने मौसम की ख़बर दी है
हम फिर से सँवरने को इक बार बिखर जाएँ

फूलों की क़बा पहनें ख़्वाबों की धनक ओढ़ें
हम क़र्या-ए-जानाँ में क्यूँ ख़ाक-बसर जाएँ