Last modified on 13 मार्च 2018, at 20:32

चैन इस दिल को कहीं आता नहीं है / रंजना वर्मा

चैन इस दिल को कहीं आता नहीं है
प्यार के नग़मे कभी गाता नहीं है

झोंपड़ा था कम नहीं कोई महल से
बिन तुम्हारे महल भी भाता नहीं है

चाँद छूने की तमन्ना हर लहर को
हाथ में पर चाँद मुस्काता नहीं है

चिट्ठियाँ जिस प्यार से लिखते कभी थे
वो मज़ा मैसेज में अब आता नहीं है

दिन बुरे हों तो भुला देते हैं अपने
मुफ़लिसों से तो कोई नाता नहीं है

छोड़ दुनियाँ को चला जाता जहाँ से
फिर उसे कोई बुला पाता नहीं है

चार दिन की चाँदनी है फिर अँधेरा
सच यही अब कोई समझाता नहीं है