भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चोट नई है लेकिन ज़ख़्म पुराना है / परवीन फ़ना सय्यद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चोट नई है लेकिन ज़ख़्म पुराना है
ये चेहरा कितना जाना-पहचाना है

सारी बस्ती चुप की धुंद में डूबी है
जिस ने लब खोले हैं वो दीवाना है

आओ उस सुक़रात का इस्तिक़बाल करें
जिस ने ज़हर के घूँट को अमृत जाना है

इक इक के सब पंछी दम तोड़ गए
भरी बहार में भी गुलशन वीराना है

अपना पड़ाव दश्त-ए-वफ़ा बे-आबो-गयाह
तुम को तो दो चार क़दम ही जाना है

कल तक चाहत के आँचल में लिपटा था
आज वो लम्हा ख़्वाब है या अफ़्साना है