भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चौकीदार / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
ठक-ठक करता चौकीदार
चोर पकड़ने को तैयार।
'जागते रहना' 'होशियार'
शोर मचाता बारंबार।
अगर जागना हमको यार,
तू काहे का पहरेदार?