भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चौकीदार / भास्कर चौधुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह रातभर
घूमता है हमारी गलियों में
पिछवाड़े में फेंककर टार्च की रौषनी
करता है अपनी लाठी से ठक-ठक
बजाता है ह्निसिल
हम सोयें ताकि
खतरों से महरूम
महफ़ूज़ -
क्या ख़बर उसे पर
ग़ायब हमारी आँखों से नींद!!