Last modified on 7 दिसम्बर 2019, at 19:17

चौराहे का बन्दर / राजकिशोर सिंह

पोते ने कहा परदादा से
ऽिड़कियों में लगावें परदे
घर के दरवाजे में लगावें परदे
रोशनदान में लगावें परदे
लगेगा सुन्दर
किचन में लगावें परदे
लगेगा सुन्दर
परदादा ने लगायें परदे
रोशनदान में
लगने के लिए सुन्दर
ऽिड़कियों में
लगने के लिए सुन्दर
दरवाजे में
लगने के लिए सुन्दर
आँगन में
लगने के लिए सुन्दर
अंत में
उसने कहा
सभी जगह लगाए परदे
जिसे रहना चाहिए
परदे के अन्दर
वह हैं
चौराहे के बन्दर।