Last modified on 14 जून 2019, at 07:32

चौराहे पर दोस्त पुराने मिल गये फिर / राज़िक़ अंसारी

चौराहे पर दोस्त पुराने मिल गये फिर
भरते भरते ज़ख़्म जिगर के छिल गये फिर

फिर हम रोए उनके आगे अपने दुख
ख़ाक मैं अपने सारे आँसू मिल गये फिर

उनसे कहना खिड़की पर अब आ जाओ
दीवानों के चाक गिरेबाँ सिल गये फिर

दिल के टूटे तार अब शायद जुड़ पाएं
कहने को तो हम तुम दोनों मिल गये फिर

छोड़ गये थे पतझड़ मैं जो लोग मुझे
उनसे कहना फूल चमन मैं खिल गये फिर