भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छत्तीसी / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने कहा
मैंने छत्तीस घाट का पानी पिया है
हाँ, मैं हूँ ही छत्तीसी
कई घाट देखे हैं मैंने
तभी तो जाना है
कि दूर से साफ स्वच्छ
चमकते घाट
अक्सर से होते हैं
गदले
बजबजाते
निर्मम
उथले
और दोरंगे।